Bhabanipur By-polls: BJP Priyanka Tibrewal का TMC पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप | वनइंडिया हिंदी

2021-09-30 491

Voting has been held for by-elections in three assembly seats including Bhawanipur in West Bengal. Voting has started from 6.30 am. There is a queue of people at the polling stations. The fate of Bengal CM Mamata Banerjee is at stake in Bhawanipur. He is pitted against BJP candidate Priyanka Tibrebal. Bhawanipur has been the traditional seat of Mamata Banerjee. In the midst of voting, BJP candidate Priyanka Tibrewal has accused TeamAC of booth capturing.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भवानीपुर (Bhabanipur by-polls) समेत तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग रही है. सुबह साढे 6 बजे से मतदान शुरू है. मतदान केंद्रों पर लोगों की लाइन लगी हुई है. भवानीपुर में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की किस्मत दांव पर है. उनका मुकाबला बीजेपी (BJP) उम्मीदवार प्रियंका टिबरेबाल (Priyanka Tibrewal) से है. भवानीपुर ममता बनर्जी की परंपरागत सीट रही है. मतदान के बीच बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने टीमएसी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.

#PriyankaTibrewal #WestBengalBypolls #MamataBanerjee